India Post Gramin Dak Sewak GDS Recruitment 2024 Apply Online for 44228 Post। Gramin Dak Sewak GDS Recruitment 2024 Apply

 Gramin Dak Sewak GDS Recruitment 2024 Apply

Gramin Dak Sewak GDS Recruitment 2024 का  नोटिफिकेशन मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट की तरफ से ये जारी किया गया है, जिसमें नोटिफिकेशन मे  देख सकते हैं यहा पे  ग्रामीण डाक सेवक की  पोस्ट के लिए बरती की जा रही है।, जिसके लिए ऑनलाइन शेड्यूल 15 जुलाई  2024 यहाँ पे स्टार्ट हो चुका  है।


जिसका नोटिफ़िकेशन नंबर- NOTIFICATION No. 17-03/2024-GDS dated 12.07.2024 Gramin Dak Sevak (GDS) Online Engagement Schedule, July 2024 है। निम्नलिखित लिंक पर ऑनलाइन सबमिट किया गया-  https://indiapostgdsonline.gov.in/ 


इसमें आपकी ब्रांच पोस्टमास्टर (वीपीएम) ,असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक की यहाँ पे भर्ती निकाली गई है । जिसमे कुल वेकैंसी  44228 हैं। यह पद ऑल ओवर इंडिया के सभी स्टेट के लिए यहाँ पे वेकैंसी निकली है। यहाँ पे आपकी स्टेट वाइज आपको वेकैंसी दी गयी है। आप इसके लिए अप्लाइ कर सकते हैं। आप केवल उसी राज्य में अप्लाई कर सकते है  जहाँ की भाषा आपको आती हो। 


Gramin Dak Sewak GDS Recruitment 2024 Apply- इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में यानी डाक सेवक मैं वेकैंसी निकली हुई है। पोस्ट की बात कर रहे हैं दो तरीके के पोस्ट के लिए वेकेंसी निकली हुई है -


  • BRANCH POSTMASTER (BPM)  
  • ASSISTANT BRANCH POSTMASTER (ABPM)
  • Dak Sevak 

मोड ऑफ एप्लिकेशन ऑनलाइन है , आप इसको ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । जॉब लोकेशन ऑल ओवर इंडिया रहने वाली है। 

Qualification/योग्यताएं - अगर आपने किसी भी बोर्ड से 10 वीं पास की है तो  आप इसके लिए अप्लाइ कर सकते हैं 

  • जीडीएस के लिए शैक्षिक योग्यता - किसी भी बोर्ड से 10 वीं पास ( गणित और अंगे्रजी) और स्थानीय भाषा का ज्ञान।

Other Qualification/अन्य योग्यताएं:-  

  • कंप्यूटर का ज्ञान  
  • साइकिल चलाने का ज्ञान  
  • आजीविका के पर्याप्त साधन

Notificacion for Gramin Dak Sewak GDS Recruitment 2024- Model_Notification.pdf (cept.gov.in)

आवेदन शुरू करने की तिथि : 15/07/2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05/08/2024

परीक्षा शुल्क का भुगतान करें अंतिम तिथि: 05/08/2024

सुधार की तारीख : 06-08 अगस्त 2024


Age- उम्र क्राइटिरिया जनरल और ईडब्लुएस कैंडिडेट 18 से 40 साल तक इसके लिए अप्लाइ कर सकते हैं। उम्र की जो घटना की जाएगी वो 5 अगस्त 2024 से आपकी उम्र की गणना की जाएगी। अगर आप ओबीसी कैंडिडेट हैं तो ओबीसी कैंडिडेट 43 साल तक अप्लाई कर सकते हैं और एससी/ एसटी कैंडिडेट 45 साल तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। गवर्नमेंट के अकॉर्डिंग यहाँ पे जो आपको इस रिलैक्सेशन मिलता है उसके अकॉर्डिंग आप इसके लिए अप्लाइ कर पाएंगे। 

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
  • इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त जुलाई 2024 निर्धारित है

Latest job opening in: IOCL Refineries and Pipelines Division Recruitment 2024

Selection Process- सलेक्शन प्रोसेस  शॉर्टलिस्टिंग के द्वारा किया जाएगा , इसमे कोई लिखित एक्जाम नहीं होगा। 10 वीं के मार्क्स होते हैं, उसके बेसिस पे आप शॉर्ट लिस्टेड किया जाएगा। उसके बाद आप का  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और मेडिकल इग्ज़ैमिनेशन होता है इसी के बेसिस पे आप का चयन  होता है । सिंपल आपको फॉर्म अप्लाई करना है और आपके 10 वीं के  मार्क्स के बेसिस पे आप शॉर्ट लिस्टेड होते हैं, उसी के बेसिस पे आपका का चयनकिया जाएगा। 


Application fee- ऐप्लिकेशन फीस - जनरल, ओबीसी ,डब्ल्यू एस कैंडिडेट को ₹100 फीस देनी होगी ।बाकी एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी का कोई फीस नहीं है । पेमेंट मोड ऑनलाइन होगा  अगर हम अप्लाई डेट्स की बात करें तो 15/07/2024 से  इसके ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म स्टार्ट हो चूके हैं  और लास्ट डेट रहेंगी 5 अगस्त 2024  अगर आपकी ऐप्लिकेशन फॉर्म गलत हो जाता है तो आपको करेक्शन विंडो भी दी जाएगी और ये 6 अगस्त से लेके 8 अगस्त 2024 तक ऐक्टिव रहेगी। इसके बीच में आप अपने फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं। 

  • आवेदन शुल्क (Application Fee)
  • जनरल/ओबीसी: 100/-
  • एससी/एसटी/पीएच: 0/- (शून्य)
  • सभी श्रेणी महिला: 0/- (छूट)
  • इंडिया पोस्ट ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान निकटतम प्रधान डाकघर / जीपीओ में जमा करें

यहाँ पे पोस्ट के अकॉर्डिंग आपको जॉब प्रोफाइल और सैलरी दी  हुई है। 

  • BRANCH POSTMASTER (BPM)  - Rs.12,000-Rs.29,380/- 
  • ASSISTANT BRANCH POSTMASTER (ABPM) - Rs.10,000-Rs.24,470/-
  • Dak Sevak - Rs.10,000-Rs.24,470/-

बीपीएम (ब्रांच पोस्टमास्टर) की पोस्ट पे सिलैक्ट होते हैं तो 12,000 से ₹29,380 सैलरी आपकी रहेगी और एबीपीएम/डाकसेवक के लिए 10,000 से लेके ₹24,470 आपकी सैलरी रहेगी । 


Application link -  https://indiapostgdsonline.gov.in/ 

 


Previous Post Next Post