SSC MTS & Havaldar notification 2024

SSC MTS recruitment notification 2024

SSC MTS & Havaldar 2024 , आप सभी के लिए  SSC की तरफ से एक और बंपर वेकैंसी आ चूके हैं। SSC MTS & Havaldar 2024 (एसएससी एमटीएस 2024 ) का ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ पे रिलीज हो चुका है। 8326 वेकैंसी निकाली गयी है, तो काफी बढ़िया रहने वाली है और सबसे अच्छी बात यह है कि ना तो इसमें कोई हाइट गेस्ट का क्राइटिरिया रहता है, ना ही कोई फिजिकल का।

अगर आप केवल एमटीएस की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सिंपल 10’th पास होने चाहिए और आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। चाहे फिर लड़का  हो या लड़की । 

अगर आप हवलदार  के लिए  अप्लाई करते हैं तो उसके लिए थोड़ा सा आप तो नॉर्मल फिजिकल होता है और पीएसटी आपका होता है। तो आप सभी को पूरी चीजें के बारे मे मै क्लियर कर दूंगा की इसका सिलेबस क्या होता है? किस तरीके से सलेक्शन होता है? हर एक चीज़ आपको इस भर्ती के बारे में पता चल जाएगी तो इसके  ध्यान से देख लेना, क्योंकि काफी अच्छी अपॉर्चुनिटी 2024 में आपके लिए रहने वाली हैं ।


Name of the Post: SSC MTS & Havaldar 2024 Online Form

Post Date: 27-06-2024

Total Vacancy: 8326

Notice 

Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024 


तो सबसे पहली बात की ये जो भर्ती  SSC MTS & Havaldar 2024 निकाली गई है। स्टाफ सलेक्शन कमीशन यानी एसएससी की तरफ से निकाली गई है और एसएससी एमटीएस 2024 की रहने वाली है। जिसकी बात करें तो एमटीएस - यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ, तो भारत के विभिन्न डिपार्टमेंट में आपकी मल्टी टास्किंग की जो भी पोस्ट होती है, वो इसी के जरिए भरी जाती है। जॉब लोकेशन ऑल ओवर इंडिया यहाँ पे रहता है। इसके लिए पूरे भारत से कोई अप्लाई भी कर सकता है। 

  1. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 27-06-2024

  2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31-07-2024 23:00 बजे तक

  3. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय: 01-08-2024 23:00 बजे तक

  4. 'विंडो फॉर एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन' और करेक्शन शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथियां: 16-08-2024 से 17-08-2024 तक 23:00 बजे तक

  5. कंप्यूटर आधारित परीक्षा की अनुसूची: अक्टूबर-नवंबर 2024


अगर मैं वेकेंसी की बात करूँ तो यहाँ पे तो दो तरह की है - 

1. SSC MTS- मल्टी टास्किंग स्टाफ एमटीएस की रहने वाली है। इसमे टोटल  4887 वेकेंसी रहने वाली है ।

2. Havaldar - हवलदार की पोस्ट की जो की आपकी (सी बी आइ एन /सी बी एल) में  ये 3439 आपकी पोस्ट  रहने वाली है। 


दोनों के लिए  10th पास होना  आवस्यक है । 10th पास किसी भी स्टेट से आपने पास कर रखा है तो आप अप्लाई कर सकते है । कितनी भी परसेंटेज के साथ आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप सिंपल SSC MTS- एमटीएस के लिए अप्लाई करेंगे तो ना तो कोई हाइट चाहिए, ना कोई फिजिकल चाहिए, कुछ नहीं चाहिए। सिंपल 10 वीं पास हैं। उम्र की  क्राइटिरिया फुलफिल करते है तो  आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 लेकिन हवलदार के लिए हाइट वगैरह का थोड़ा सा क्राइटीरिया होता है। वो भी अभी आपको क्लियरहो जायेगा। आगे बढ़ते हैं तो देखो आगे यहाँ पे जो फिजिकल मेजरमेंट वाली बात आती है वो आती है हवलदार वाली पोस्ट के लिए । Havaldar - (सी बी आइ एन /सी बी एल) में जो मैंने आपको पोस्ट बताई थी, इसमें आपका पीएसटी/एनपीटी होता है

अभी यहाँ पे  Physical Standard Test/पीएसटी देख लेते हैं, देखो यहाँ पे जो आपकी हाइट होनी चाहिए वो आप सभी की होनी चाहिए 157.5 सेंटीमीटर फॉर मेल कैंडिडेट अगर आप फीमेल कैंडिडेट हैं तो आप की लंबाई होनी चाहिए 152 सेंटीमीटर।  अगर मैं बात करूँ छाती की तो  मेल कैंडिडेट के लिए जो यहाँ पे चेक किया जाता है वो 76 सेंटीमीटर होना चाहिए। ओनली फॉर मेल और पांच सेंटीमीटर के फुलाव के साथ  सीना आपका हो जाना चाहिए।

 Physical Efficiency Test (PET)-  मेल कैंडिडेट की जो रनिंग होती है वो यहाँ पे वॉक इन टेस्ट होता है क्योंकि 1.6 किलोमीटर का होता है और 15 मिनट में पूरा करना होता है। यानी की आप पैदल चलेंगे तो आराम से 15 मिनट तय कर लेंगे तो कॉमन सी बात है के एक मील की दूरी यानी 1.6 किलोमीटर, जिसके लिए आर्मी की रनिंग के लिए 5 मिनट 40 सेकंड दिए जाते हैं। यहाँ पे आपको 15 मिनट दिए जा रहे हैं। 15 मिनट में आपको यह दौड़ पूरी करनी है।

 फीमेल कैंडिडेट के लिए केवल एक किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में तय करनी होती है। 

नोटिफ़िकेशन - Notification-SSC-MTS-2024-Posts.pdf (freejobalert.com)

 आगे बढ़े तो यहाँ पे सबसे पहले मैं बात कर आयु तो यहाँ पे आयु की जो गणना की जाएगी वो 1 अगस्त 2024 से आपकी उम्र की गणना की जाएगी। इस दिन आपकी उम्र 18 से 27 साल है तो आप इसके लिए एलिजिबल रहेंगे। यहाँ पे आप सभी को बता दें कि अगर आप एमटीएस की किसी भी पोस्ट  के लिए अप्लाई करते हैं कुछ पोस्ट को छोड़ के तो आपकी उम्र होनी चाहिए वो होनी चाहिए 18 से 25 साल। साथ ही अगर आप हवलदार की पोस्ट के लिए अप्लाई करते हैं, में तो आपकी जो एज होनी चाहिए वो होनी चाहिए। 18 से 27 साल। साथ ही में एमटीएस के लिए भी कुछ पोस्ट होते हैं, जिनके लिए इस क्राइटीरिया 18 से 27 रखा जाता है। 

  • यानी की अगर आप 18 से 27 साल के बीच में आपकी उम्र है जनरल, ईडब्ल्यूएस में तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

  • अगर आप ओबीसी कैंडिडेट हैं तो आप 30 साल तक अप्लाई कर सकते हैं और एससी और एसटी कैंडिडेट 32 साल तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इसके अलावा अगर मैं बात करू सलेक्शन प्रोसेसर की सलेक्शन प्रोसेसर क्या है? केवल एक एग्जाम होता है सीबीटी रिटर्न इग्ज़ैमिनेशन होता है। अगर आप इसे पास  कर लेते हैं ,तो वो पास हो जाते है और  जिन बच्चों ने हवलदार के पोस्ट के लिए  अप्लाई किया है। केवल उनका फिजिकल यानी पीएसटी/ पीईटी होता है। बाकी का फिर एमटीएस और हवलदार दोनों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्ज़ैमनेशन होता है, जो की सभी भर्तियों में नॉर्मल होता है। 

इसके अलावा अगर मैं सिलेबस की बात करूँ की यहाँ पे सिलेबस क्या रहता है? जो आपका इग्ज़ैमिनेशन होगा, उसका सिलेबस देख लो। देखो दो सजेशन मैं आपका पेपर डिवाइड होता है।  सेशन -1   सेशन  -2,  पहला जो सैशन आप सभी का होता है ये केवल क्वालीफाइंग  का होता है और जो आपकी मैरिट बनती है वो सेशन  -2 से आपकी मेरिट  बनती है 

इसके अलावा अगर मैं बात करूँ जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी फीस की तो-

 जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को केवल ₹100 फीस पे करनी होती है, बाकी किसी भी कैटेगरी को कोई फीस पे नहीं करनी है। इवन फीमेल कैंडिडेट हैं। किसी भी कैटेगरी से बिलॉन्ग करें, कोई फीस नहीं है, सर्विसमैन को कोई फीस नहीं है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी को भी कोई फीस पे नहीं करनी है। 

(Website of the Commission: https://ssc.gov.in)

ऑनलाइन इसका नोटिफिकेशन रिलीज हो गया है। साथ ही मैं अगर मैं बात करूँ ऐप्लिकेशन स्टार्ट डेट के बारे में तो 27 जून 2024 से इसके ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म में स्टार्ट हो चूके हैं। अप्लाई की जो लास्ट डेट रहेंगी वो रहेंगी 31 जुलाई 2024 । एग्ज़ैमनेशन  डेट की बात करें तो अक्टूबर, नवंबर 2024 में आपका एग्ज़ैमनेशन कन्डक्ट होगा। 

Notice Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024 Dates for submission of online applications Last date and time for receipt of online applications 27-06-2024 to 31-07-2024 31-07-2024 (2300 hrs) Last date and time for making online fee payment 01-08-2024 (2300 hrs) Dates of ‘Window for Application Form Correction’ and online payment of Correction Charges 16-08-2024 to 17-08-2024 (2300 hrs) Schedule of Computer Based Examination Oct-Nov 2024 Toll-Free Helpline Number to be called in case of any difficulty in filling up the Online Application Form 1800 309 3063


Previous Post Next Post